• May 10, 2024 12:30 pm

भारत को बड़ा घाटा! रोहित शर्मा को लगी चोट, यह रन मशीन खिलाड़ी टीम इंडिया में हुआ शामिल

ByPrompt Times

Dec 13, 2021

13 दिसंबर 2021| रोहित शर्मा को रविवार को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी. उन्हें बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के थ्रो पर चोट लग गई थी.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में एक बड़ा बदलाव हुआ है. गुजरात के ओपनर प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal)  को टीम इंडिया के बायो बबल में शामिल किया गया है. उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कवर के तौर पर लिया गया है. रोहित को रविवार को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी. वे बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान जख्मी हुए. रोहित की चोट भारत के लिए बड़ा नुकसान है. साल 2021 में वे टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में उनका दक्षिण अफ्रीका नहीं जाना भारत की जीत की संभावनाओं को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.

प्रियांक पांचाल इंडिया ए के कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है. लेकिन खबरें आ रही है कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शायद ही जा पाएं. रोहित को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र के थ्रो पर चोट लगी थी. रोहित के करीब क्रिकेटर के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि रोहित को हाथ में कुछ दिक्कत है लेकिन मेडिकल टीम इस पर काम कर रही है.

दक्षिण अफ्रीका में अच्छा खेले थे पांचाल

इस बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी कि पांचाल को रोहित के कवर के तौर पर बुला लिया गया है. वे अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ही हैं. यहां उन्होंने एक मुकाबले में 96 रन की पारी भी खेली थी. अधिकारी ने पीटीआई को बताया, पांचाल को मुंबई में टीम होटल में आज रात ही पहुंचने को कहा गया है. वह रोहित के कवर के तौर पर रहेंगे. वह दक्षिण अफ्रीका में खेले थे और वहां रन बनाए थे इसलिए उन्हें जुड़ने को कहा गया है.

Source;-“एनडीटीवी.इन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *