• May 4, 2024 10:11 am

बड़ी खबर- U19 World Cup जीतने वाले 8 खिलाड़ी IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से रहेंगे दूर, जाने क्यों?

8 फरवरी 2022। अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के 8 खिलाड़ियों को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) जीतने वाले भारत के 8 खिलाड़ियों को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है. इन्हें अपनी बारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये IPL खेलने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पैमाने पर खरे नहीं उतरते. IPL ऑक्शन में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह मिलती है, जिनके पास कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच या लिस्ट ए मैच खेलने का अनुभव हो. अगर खिलाड़ी के पास घरेलू क्रिकेट खेलने का तजुर्बा नहीं तो फिर वो IPL ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं बन सकता है. इसके अलावा ऑक्शन में शामिल होने के लिए खिलाड़ी की उम्र भी 19 साल होनी चाहिए.

अब जरा U19 विश्वविजेता भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के नाम देख लीजिए जो BCCI के IPL ऑक्शन वाले मापदंडों पर खरे नहीं उतरते. इनमें विकेटकीपर दिनेश बाना, टीम के उप-कप्तान शेख रशीद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार, ऑलराउंडर निशांत सिंधु और सिदार्थ यादव, ओपनर अंगकृष रघुवंशी, मानव प्रकाश और गर्व सांगवान शामिल हैं. इनमें से बाना, रशीद, रवि और सिंधु का भारत को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान रहा था.

BCCI लेगा खिलाड़ियों पर फाइनल फैसला

हालांकि, BCCI को अभी इन खिलाड़ियों के खेलने और ना खेलने पर फाइनल फैसला करना है. बोर्ड के अंदर के कुछ लोगों का मानना है कि पिछले दो साल में कोरोना के चलते घरेलू क्रिकेट उतने खेले नहीं गए. ऐसे में छूट दी जा सकती है. रणजी ट्रॉफी का आयोजन 17 फरवरी से हो रहा है. ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों की स्टेट टीम इन्हें मौका देती भी है तो भी ये 12 और 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के लिए योग्य नहीं होंगे. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है.

BCCI सोच समझकर करे फैसला- रत्नाकर शेट्टी

BCCI के पूर्व अधिकारी रहे रत्नाकर शेट्ठी ने कहा कि, ” ये इन युवा खिलाड़ियों का दुर्भाग्य है कि उन्होंने कोई लिस्ट ए टूर्नामेंट या मुकाबला नहीं खेसा. एक सीजन तो क्रिकेट हुआ ही नहीं. मुझे लगता है BCCI फैसला करने से पहले इन बातों का ख्याल रखेगी. टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को मौके से वंचित नहीं करना चाहिए. ”

Source;- “टीवी9हिंदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *