• June 29, 2024 7:20 am

राजस्थान में खून जमा देने वाली ठंड! तस्वीरों में देखें कैसे फसलों पर जमी बर्फ

16 जनवरी 2023 | राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। बीती रविवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ जिले में तो न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री पहुंच तक गया जिसके चलते सोमवार सुबह खेतों में बर्फ जमी नजर आई। शीतलहर चलने से ठिठुरन और गलन बढ़ गई, जिससे हाथ-पांव सुन्न पड़ गए। कारों और फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई। यहां खेतों में सिंचाई के लिए लगे पाइपों और खेतों की तारबंदी पर भी बर्फ जम गई। मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा।

अगले 3 दिन कहर बरपाएगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक सर्दी कहर बरपाएगी। 48 घंटे तक पाला पड़ने की स्थिति रह सकती है। एक दिन पहले फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान – 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम था।

जानिए कहां रहा कितना तापमान
रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री, अलवर व भीलवाड़ा में 0.0 डिग्री, बीकानेर में 2.4 डिग्री, उदयपुर में 2.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

19 जनवरी से राहत मिलने के आसार
उल्लेखनीय है कि राज्य के फतेहपुर सहित अनेक इलाके लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां रात में पारा शून्य से नीचे चला जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

सोर्स :-” इंडिया TV ”              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *