• April 27, 2024 9:04 pm

राजस्थान के इस अस्पताल में क्यों सात रंग की बैडशीट बिछाने की तैयारी

ByADMIN

Feb 21, 2024 ##Rajasthanhospital

निजी अस्पतालों की तर्ज पर पिपराली सीएचसी में ओपीडी व वार्ड में रोजाना अलग-अलग रंग की बैडशीट बिछाई जाएगी। सीएचसी प्रबंधन को सात दिन में बैडशीट खरीदनी होगी। यह फरमान सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने पिपराली बीसीएमओ कार्यालय व पिपराली सीएचसी के निरीक्षण के दौरान दिए। औचक निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने बीसीएमओ डॉ. अजीत शर्मा को कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति, संपर्क पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण, लेखा व स्टॉफ की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सीएचसी के स्टोर को व्यवस्थित करने, कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था को ठीक करने और टूटे फूटे सामान को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी की प्रतिदिन की ओपीडी, वार्ड, बजट की स्थिति, दवाइयांे की उपलब्धता, जांच और उपकरणों की स्थिति व रखरखाव, सीएचसी के सामने खाली पडी जगह पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक लेखा अधिकारी हमीर अली, प्रशासनिक अधिकारी भगवान सहाय शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत, जिला आशा समन्वयक केशरदेव पारीक मौजूद रहे।

चिकित्सकों के बनेंगे चैम्बर
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराली के प्रभारी अधिकारी डॉ. वासुदेव सैनी को संस्थान के ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों के चैम्बर बनवाने तथा गुणवत्तापूर्व चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थान के प्रभारी को वार्ड में बैड पर सप्ताह के सातों के लिए अलग अलग रंग की बैडशीट रखने, टीकाकरण कक्ष तथा ड्रेसिंग कक्ष को संस्थान के सब स्टोर में शिफट करने, संस्थान के गैलरी व बरामदे में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए सूचना, शिक्षा एवं संचार संबंधी सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

सोर्स :- “पत्रिका”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *