• April 30, 2024 6:16 am

MP 10वीं-12वीं परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें डिटेल

11 जनवरी 2021 | स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा कि कोरोना के चलते एग्जाम डेट बढ़ाई जा सकती है, इसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों के साथ विचार किया जा रहा है. हालांकि अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो एग्जाम टाइम पर ही आयोजित किए जाएंगे. 

मध्य प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट बढ़ाई जा सकती है. वहीं, कोरोना के चलते छात्रों की पढ़ाई न प्रभावित हो इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही ऑनलाइन क्लाससेस शुरू किए जाएंगे. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा कि कोरोना के चलते एग्जाम डेट बढ़ाई जा सकती है, इसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों के साथ विचार किया जा रहा है. हालांकि अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो एग्जाम टाइम पर ही आयोजित किए जाएंगे. 

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चलेंगी. परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएंगी.

इधर , परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों में इजाफा किया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 10 फीसदी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. कोरोना गाइडलाइन के साथ बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी.

Source;- “जी नेवस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *