• June 16, 2024 10:27 am

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने 378 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 25 अप्रैल तक करें आवेदन

09 अप्रैल 2022 | भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने ऑफिस असिस्टेंट के 200 पदों और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 178 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। दोनों पदों के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की तैनाती दिल्ली विकास प्राधिकरण में की जानी है। साथ ही, इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 अप्रैल 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 25 अप्रैल 2022

योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर टाइपिंग की स्पीड हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा से सम्बन्धित कोई शर्त ऑफिशियल नोटिस में नहीं दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com उपलब्ध कराए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एक से अधिक पद के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क दोना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना है। एक से अधिक पदों के लिए 300 रुपये अतिरिक्त देना होगा।

Source ;- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *