• May 9, 2024 3:13 pm

बच्चों के बीमार होने का मामला: पंजाब सरकार का बड़ा Action, स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड

ByADMIN

Dec 2, 2023 ##prompt times

2  दिसंबर 2023 ! भवानीगढ़ के नजदीक घाबदा में बने मेरिटोरियस स्कूल में खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते करीब 50 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्कूल में खाना खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए। जानकारी के मुताबिक, बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस छात्रों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इस पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया है। मंत्री हरजोत सिंह ने लिखा कि, ”संगरूर पहुंचने के बाद उन्होंने सिविल अस्पताल संगरूर में बीमार छात्रों से मुलाकात की, छात्र अब तेजी से ठीक हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और उसे मेस प्रभारी के साथ आईपीसी की धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रों की शिकायतों पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित प्रिंसीपल को भी निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमें आज हर मेरिटोरियस स्कूलों में भोजन एवं अन्य व्यववस्थाओं की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फीडबैक फॉर्म मेरिटोरियस स्कूल के प्रत्येक छात्र को भेजा जा रहा है और इसकी निगरानी मुख्य कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से की जाएगी।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *