• April 28, 2024 12:04 am

India-Pakistan में Ceasefire agreement सकारात्मक-हालात पर रखेंगे नजर-भारतीय सेना

By

Feb 27, 2021
India-Pakistan में Ceasefire agreement सकारात्मक-हालात पर रखेंगे नजर-भारतीय सेना

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा और अन्य सेक्टरों में संघर्ष विराम को लेकर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया आई है. भारतीय सेना ने समझौते को सकारात्मक कदम करार दिया है. सेना ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है. इसके साथ ही सेना ने कहा कि सुरक्षा बल उम्मीदों के साथ हालात पर चौकस नजर रखेंगे.

शांति का संकेत मिलने पर ही उठाएंगे कोई कदम
‘किलो फोर्स’ के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल एच एस साही ने कहा कि जब नियंत्रण रेखा पर शांति का संकेत मिलेगा तब अन्य कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह वास्तव में एक बेहद सकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम है परंतु सुरक्षा बल होने के नाते हम उम्मीदों के साथ लेकिन चौकस रहते हुए आगे बढ़ेगे.’

बेहद जरूरी कदम
मेजर जनरल साही ने कहा कि इस तरह के समझौते पहले भी हुए थे लेकिन कुछ तत्वों ने उन्हें तोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘हम इसे उसी प्रकार होता देखना चाहते हैं जैसी सहमति बनी है. यह चीजें पहले भी हुई थीं लेकिन कुछ तत्वों और शक्तियों के कारण यह चीजें नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. यदि दोनों पक्षों की ओर से इस पर क्रियान्वयन किया जाता है तो आगे की राह निकलेगी. इसलिए यह बेहद अग्रसक्रिय कदम है.’

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *