• April 28, 2024 3:56 am

बिलासपुर की सेंट्रल लाइब्रेरी का होगा विस्तार, पाठकों की लगातार बढ़ रही संख्या

17  सितंबर 2022 | बिलासपुर संभाग की पहली सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवाओं की संख्या दिनाेंदिन बढ़ते ही जा रही हैं। ऐसे में लाइब्रेरी के विस्तार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसको को देखते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी के विस्तार करने का निर्णय लिया है। निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी अजय त्रिपाठी के निर्देश पर इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाइब्रेरी के दूसरे चरण के शुरू हो जाने से बैठक क्षमता बढ़ जाएगी। इसका अंचल के युवाओं को ही फायदा मिलेगा।

जब से नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, तब से युवा समेत सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलने लगा है। वर्तमान में 900 सौ पंजीकृत सदस्य हैं, जो लाइब्रेरी में पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। सीट फूल होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन के लिए लोग रोजाना आ रहे हैं। वे लाइब्रेरी में दाखिला पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। लगातार मिले रहे आवेदन को देखते हुए कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने लाइब्रेरी परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी के दूसरे चरण की शुस्र्आत के निर्देश दिए हैं। इसके बनने के बाद पंजीकृत सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और इसके माध्यम से लोग लाभांवित होंगे।

61 सौ वर्गफुट में किया जाएगा विस्तार, बढ़ेती क्षमता

वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर के प्रथम तल में लाइब्रेरी संचालित है। इसमें डिजीटल लाइब्रेरी भी शामिल है। द्वितीय तल में इंक्यूबेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। दूसरे चरण के विस्तार के तहत परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। 6100 वर्गफुट स्थान में लाइब्रेरी के विस्तार हो जाने से लगभग तीन सौ सदस्यों की बैठक क्षमता का विस्तार होगा। नए बनाए जाने वाले लाइब्रेरी में भी वो तमाम सुविधाएं मौजूद होगी, जो प्रथम तल में संचालित है। जो पूरी तरह से वातानुकूलित, फ्री वाई-फाई के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।

युवाओं को मिलेगा लाभ: आयुक्त

निगम कमिश्नर एवं एमडी अजय त्रिपाठी ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी से निश्चित तौर पर पढ़ने वालों को काफी लाभ मिल रहा है। पाठकों की मांग पर लाइब्रेरी का विस्तार किया जा रहा है, इससे अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा खासकर युवाओं को।

Source:- “नई दुनिया”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *