• May 19, 2024 9:55 am

IPL 2022 के फाइनल के समय में हुआ बदलाव, अब 7:30 की जगह इतने बजे से होगा मुकाबला

ByADMIN

May 19, 2022 ##7:30, ##IPL, ##match
19 मई 2022 | इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस मैच के समय में बदलाव किया गया है और अब इसे 7:30 बजे की जगह रात 8 बजे से खेला जाएगा। क्रिकबज के मुताबिक आइपीएल क्लोजिंग सेरेमनी की वजह से फाइनल मैच के समय में बदलाव किया गया है। आइपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

क्रिकबज को बीसीसीआइ और आइपीएल अधिकारियों से पता चला है कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6:30 बजे से शुरू किया जाएगा। इस समारोह के लगभग 50 मिनट तक चलने की उम्मीद है जिसकी वजह से टास शाम 7:30 बजे किया जाएगा और मैच की शुरुआत 8 बजे से होगी। आइपीएल समापन समारोह में बालीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे।

आपको बता दें कि बीसीसीआइ कई वर्षों तक आइपीएल के मैचों का आयोजन रात 8 बजे से ही किया करती थी, लेकिन बीच में कोविड संकट और दूसरे देश में इस लीग के आयोजन की वजह से इसके समय में बदलाव किया गया था। पहले जिस दिन दो मैच होते थे उसमें पहला मैच शाम 4 बजे तो दूसरा मैच रात 8 बजे शुरू किया जाता था, लेकिन जिस दिन एक मैच होता था वो रात 8 बजे से ही खेला जाता था। वहीं इस सीजन में भी बीसीसीआई ने शाम के मैचों का आयोजन शाम 7.30 बजे से ही किया है। 

Source;- “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *