• April 26, 2024 9:49 am

मुख्यमंत्री 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर आयोजित गोष्ठी का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे

By

Nov 28, 2020
राज्य शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए संशोधित दरें जारी की
  • श्री बघेल राजभाषा के सवंर्धन, संरक्षण में योगदान देनेवाली 11 विभूतियों को सम्मानित करेंगे

रायपुर, 28नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 28 नवम्बर को 8वें छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित गोष्ठी का अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल रूप से शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर श्री बघेल छत्तीसगढ़ी राजभाषा के प्रचार-प्रसार, साहित्य सृजन और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश की 11 विभूतियों को सम्मानित करेंगे।
संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कार्यक्रम विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर जिन छत्तीसगढ़ी राजभाषा सेवियों को सम्मानित करेंगे, उनमें श्री नंदकिशोर शुक्ला बिलासपुर, श्री वैभव पाण्डेय बेमेतरिहा, रायपुर, डॉ. चितरंजन कर रायपुर, श्री मुकंुद कौशल दुर्ग, डॉ. परदेशीराम वर्मा भिलाई, श्री रामेश्वर वैष्णव रायपुर, श्री संजीव तिवारी भिलाई, व्याख्यता, श्री संजीव तिवारी दुर्ग अधिवक्ता, डॉ. राजन यादव खैरागढ़, श्री देवेश तिवारी रायपुर और सुश्री सुधा वर्मा रायपुर शामिल हैं।
महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में डॉ. परदेशीराम वर्मा भिलाई, श्री वैभव पाण्डेय बेमेतरिहा रायपुर, श्री संजीव तिवारी दुर्ग अधिवक्ता, डॉ. चितरंजन कर रायपुर और श्री नंदकिशोर शुक्ला बिलासपुर अपने विचार प्रकट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *