• May 13, 2024 10:28 pm

चीन की अब जर्मनी को धमकी, कहा- ताइवान की आजादी का समर्थन न करें, इस मामले में कोई समझौता नहीं

25 अप्रैल 2023 ! चीन दुनिया के कई देशों पर ताइवान का समर्थन न करने का दबाव बना रहा है। पिछले हफ्ते उसने अमेरिका को सीधी धमकी दी थी। अब यही काम वो जर्मनी के साथ भी कर रहा है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इमरान सरकार किसी भी मामले में कामयाब नहीं रही और अब प्रधानमंत्री इमरान को इस्तीफा देकर घर जाना चाहिए। आइए यहां पढ़ते हैं दुनिया की पांच बड़ी खबरें।

चीन के एक डिप्लोमैट ने जर्मनी सरकार को वही धमकी दी है जो उसने कुछ दिन पहले अमेरिका को दी थी। जर्मन एम्बेसी में तैनात चीन के डिप्लोमैट वेंग वेडोंग ने रविवार को कहा- ताइवान को समर्थन देने वाले देशों पर हम नजर रख रहे हैं। जर्मनी की सरकार को यह सलाह है कि वो किसी भी सूरत में ताइवान की आजादी की मांग करने वाली या उसे समर्थन देने वालों की मदद न करें। चीन और जर्मनी के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इनमें किसी तरह का तनाव आए। लिथुआनिया को भी जर्मनी सरकार समर्थन दे रही है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि चीन इस तरह की हरकत करने वाले देशों के खिलाफ सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा सकती है। इससे जर्मनी को काफी नुकसान हो सकता है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *