• May 7, 2024 5:48 pm

China की दबंगई-Philippine के समुद्र में 200 नौकाएं भेजकर किया ‘घुसपैठ’ से इनकार

By

Mar 23, 2021
China की दबंगई-Philippine के समुद्र में 200 नौकाएं भेजकर किया 'घुसपैठ' से इनकार

चीन (China) ने फिलीपीन (Philippine) के समुद्री क्षेत्र में 200 नौकाओं की घुसपैठ कराने से इनकार किया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली चीन की 200 से अधिक नौकाओं (Chinese Yacht) फिलीपीन के दावे वाले एक प्रवाल पर लंगर डालना पड़ा. चीन ने फिलीपीन के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया.

चीन ने द्वीपों पर जताया अपना अधिकार
चीनी (China) विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि व्हिट्सन रीफ स्पार्टली द्वीपों का हिस्सा है. वह दक्षिण चीन सागर के मुख्य द्वीपों में शामिल है और इस समूचे क्षेत्र पर चीन का दावा है. उन्होंने कहा,‘हाल ही में खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली कुछ चीनी नौकाओं (Chinese Yacht) ने तेज हवा से बचने के लिए व्हिट्सन रीफ के पास आश्रय लिया था. मुझे लगता है कि यह सामान्य चीज थी और सभी पक्षों को इसे तार्किक रूप से लेना चाहिए. ’

फिलीपीन ने चीन से जताया था विरोध
बताते चलें कि फिलीपीन (Philippine) के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने रविवार को चीन से इस घुसपैठ को रोकने और इन नौकाओं को फौरन वापस बुलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘ये नौकाएं (Chinese Yacht) समुद्री अधिकार का उल्लंघन करती है और हमारे संप्रभु क्षेत्र में अतिक्रमण कर रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इन नौकाओं की उपस्थिति इलाके में सैन्यीकरण को उकसावा देना है.’

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *