• May 21, 2024 7:52 am

गलवान में हुई झड़प को लेकर खुल गई चीन की पोल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

ByPrompt Times

Feb 3, 2022 ##China

3 फरवरी 2022 | गलवान घाटी में साल 2020 में हुई हिंसक झड़प (Galwan Valley Clash) को लेकर चीन की पोल खुल गई है और ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द क्लैक्सन’ ने दावा किया है कि चीन को गलवान की झड़प में कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था.

  • नदी में डूब गए थे चीनी सैनिक
  • शोधकर्ताओं और चीनी ब्लॉगर्स ने किए खुलासे
  • चीन को हुआ था भारी नुकसान

गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच साल 2020 में हुई हिंसक झड़प (Galwan Valley Clash) को लेकर एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने बड़ा खुलासा किया है, जिससे चीन की पोल खुल गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प में चीन को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था, जितना कि उसने दावा किया था.

नदी में डूब गए थे चीनी सैनिक

इसके साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि घाटी में गलवान नदी को (Galwan River) पार करते समय 38 चीनी सैनिक (Chinese Troops) डूब गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. खबर में दावा किया गया है कि चीन को भारी नुकसान हुआ था.

शोधकर्ताओं और चीनी ब्लॉगर्स ने किए खुलासे

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द क्लैक्सन’ की खबर में अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो पता लगाया उससे गलवान की घटना को लेकर कई खुलासे हुए हैं.

चीन को हुआ था भारी नुकसान

खबर में कहा गया है, ‘चीन को हुए नुकसान के दावे नए नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा दिए गए सबूतों से, जिन पर द क्लैक्सन की खबर आधारित है, ऐसा मालूम होता है कि चीन को हुआ नुकसान बीजिंग द्वारा बताए गए चार सैनिकों की मौत से कहीं ज्यादा था,’ खबर में कहा गया कि इससे यह भी पता चलता है कि बीजिंग उस झड़प के बारे में चर्चा नहीं करने के लिए किस हद तक जा सकता है.

साल 2020 से जारी है सीमा पर विवाद

बता दें कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर विवाद मई 2020 में शुरू हुआ था, जब चीन ने लद्दाख के अक्साई चिन की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत की ओर से सड़क निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी. 5 मई 2020 को भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया.

20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

5 मई की घटना के बाद चीनी सैनिक 9 मई को सिक्किम के नाथू ला (Nathu La) में भी भारतीय सैनिकों के साथ उलझ गए थे, जिसमें कई सैनिकों को चोटें आई थीं. इसके बाद 15 जून को भी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

Source;- “जी नेवस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *