• May 11, 2024 6:23 pm

चीनी प्रोफेसर्स ने PAK छोड़ा, देश में चीनी भाषा सिखाने वाले संस्थान बंद होने का खतरा

16 अप्रैल2022 |कराची यूनिवर्सिटी में मेंडारिन यानी चीनी भाषा पढ़ाने वाले सभी चीनी प्रोफेसर्स पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं। अब पाकिस्तान में मेंडारिन सिखाने वाले संस्थानों के बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। डिपार्टमेंट ऑफ कन्फ्यूशियस के डायरेक्टर डॉक्टर नसीरउद्दीन ने कहा- कराची यूनिवर्सिटी समेत देश के सभी इंस्टीट्यूशन में मेंडारिन पढ़ाने वाले प्रोफेसर्स को चीन ने वापस बुला लिया है।

नसीरुद्दीन के मुताबिक, फिलहाल डिपार्टमेंट ऑफ मेंडारिन को बंद नहीं किया जा रहा। हम पाकिस्तानी प्रोफेसर्स से गुजारिश करते हैं कि वो इस मामले में मदद करें।

कराची फिदायीन हमले के बाद छोड़ा पाकिस्तान

कराची यूनिवर्सिटी में 26 अप्रैल को महिला फिदायीन हमले में 3 चीनी प्रोफेसर्स की मौत हो गई थी। चीन ने पाकिस्तान से उसके नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी थी। हालांकि हमले के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आधी रात को दौड़े-दौड़े चीन की इस्लामाबाद में मौजूद एम्बेसी पहुंचे थे। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि भविष्य में चीनियों को सख्त सुरक्षा दी जाएगी।

BLA ने ली थी हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी उसी बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली, जो पहले भी इस तरह के कई हमलों को अंजाम दिया है। अब तक इन हमलों में 15 चीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। एक तरफ, चीन और पाकिस्तानी फौज है तो दूसरी तरफ BLA है। बलूचियों की मांगों का समर्थन कई देश कर चुके हैं, लेकिन उसके तौर-तरीकों पर सवालिया निशान हैं।

चीनियों पर हमले : एक नजर में

2017 : इस साल मई में दो बाइक सवारों ने काम पर जा रहे चीनी नागरिकों की बस पर हमला किया। 10 चीनी मारे गए।

2018 : फरवरी में चीन के कॉन्स्युलेट जनरल पर हमला किया गया। वो तो बच गए, लेकिन 4 पाकिस्तानी पुलिस अफसर मारे गए।

2021 : क्वेटा के फाइव स्टार सेरेना होटल पर हमला। चीनी राजदूत तो बच गए, लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई।

2021 : दासू डैम जा रही चीनी इंजीनियरों की बस हमला। 9 चीनी इंजीनियर मारे गए। इमरान सरकार के झूठ से चीन तिलमिलाया।

2021 : अगस्त में ग्वादर पोर्ट के करीब चीनियों पर हमला हुआ। दो बच्चों की मौत हो गई।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *