• May 12, 2024 12:24 am

CISCE Term 1 Result 2022- उम्मीद से कम आए हैं मार्क्स तो कॉपी रिचेक के लिए करें आवेदन, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगी ये आसान प्रोसेस

8 फरवरी 2022। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 7 फरवरी को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए बोर्ड ने कॉपी री-चेक की सुविधा भी प्रदान की है।

10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

CISCE ने कॉपी री-चेक करने के लिए आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट जारी करने के साथ ही कर दी है। जो भी छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह जल्द से जल्द CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर लॉग इन कर के आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने आवेदन के लिए आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2022 निर्धारित की है।

रीचेकिंग के लिए आवेदन शुल्क

कॉपी री-चेक की सुविधा निशुल्क नहीं होगी। छात्रों को प्रति विषय कॉपी के 1000 रुपये भुगतान करने होंगे। यह शुल्क दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास के छात्रों के लिए एक समान हैं। यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। छात्रों के अंकों में किसी भी तरह के बदलाव की स्थिति में उन्हें नया स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं एग्जाम के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • आपके सामने विषयों की सूची आ जाएगी।
  • इसमें से उन विषयों का चुनाव कर लें जिन पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *