• June 30, 2024 8:35 pm

सी.एम. मान का बड़ा बयान, पहले रिपब्लिक-डे से तो अब बजट से पंजाब गायब

01 फ़रवरी 2023 | केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर सी.एम. मान का बड़ा बयान सामने आया है। सी.एम. मान ने दुख जताते हुए कहा है कि पहले रिपब्लिक डे से पंजाब गायब था और अब बजट से पंजाब गायब है।
सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब जोकि एक बार्डर स्टेट है, जिसके लिए हमने 1000 करोड़ रुपए की मांग की थी, क्योंकि राज्य में ड्रोन्स व नशे की तस्करी की गतिविधियां काफी सक्रिय रहती हैं, जिन्हें रोकने के लिए कई तरह की मांगें रखी गई थीं, लेकिन केंद्र द्वारा पेश बजट में इन समस्याओं संबंधी कहीं कोई जिक्र नहीं है।

सी.एम. मान ने कहा कि किसानों को भी किसी तरह की सुविधाएं देने की बात नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने को लेकर भी किसानों को 1500 रुपए देने की मांग की गई थी और बाकी रकम पंजाब सरकार ने देने का वायदा किया था, लेकिन केंद्र ने इस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया और किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। किसी भी नई फसल पर कोई एम.एस.पी. नहीं दी गई है। मान ने कहा कि एम.एस.पी. के नाम पर केंद्र सरकार मुंह फेर लेती है। बार्डर पार की जमीन को खेती के लिए यूज किए जाने पर भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। पूरे बजट में पंजाब का कहीं कोई जिक्र नहीं है। केंद्र का पंजाब के साथ ऐसा सुलूक अच्छा नहीं है। सी.एम. मान ने कहा कि इन सभी बातों को केंद्रीय वित्त मंत्री के ध्यान में लाया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि पंजाब देश का अहम राज्य है, जो पूरे भारत को अनाज देता है। इसकी इस तरह से अनदेखी करना केंद्र सरकार की बड़ी भूल है।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *