• May 14, 2024 2:23 am

CM शिवराज ने बुलाई मंत्रियों की आपात बैठक, कहा- कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं

ByPrompt Times

Apr 11, 2021
CM शिवराज ने बुलाई मंत्रियों की आपात बैठक, कहा- कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं

भोपाल. कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात के बीच सीएम शिवराज ने शनिवार को अपने मंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई. मंत्रालय में हुई इस आपात बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा मंत्री कमल पटेल, विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, भारत सिंह कुशवाह और प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वो कोरोना से निपटने की तैयारी में युद्धस्तर पर जुट जाएं और जिलों में जिम्मेदारी संभालें. इस बैठक से एक दिन पहले ही सीएम ने मंत्रियों को टास्क दिया था कि वो कोरोना से निपटने के लिए अपने अपने जिले में जिम्मेदारी संभालेंगे. जिन जिलों में दो मंत्री हैं, वो अपने पड़ोस के जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सरकार का दावा- सरकारी अस्पतालों में 60 फीसदी बेड

सरकार ने दावा किया है कि कोरोना के उपचार के लिए जिलों के सरकारी अस्पतालों में कुल 60% तथा निजी अस्पतालों में 47% बिस्तर खाली हैं. शासकीय अस्पतालों में 17492 बिस्तर भरे हुए हैं, वहीं निजी अस्पतालों में 13250 बिस्तर भरे हुए हैं. भोपाल में शासन द्वारा जेके एवं पीपुल्स अस्पताल को अनुबंधित कर लिया गया है. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पीपुल्स अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए 150 बिस्तर खाली हैं. कुल मरीजों में से 67% मरीज होम आईसोलेशन में है तथा 33% मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 18% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तथा 8% आईसीयू में है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हज़ार से अधिक है.

जिलों को 2-2 करोड़ मंजूरी, इंजेक्शन के ऑर्डर
हर जिले में कोविड केअर सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें कोरोना के मरीजों की देखभाल की जाएगी. कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए हर ज़िले को दो-दो करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है. सरकार का दावा है कि कोरोना के उपचार के संबंध में 50,000 रेमडीसिविर इंजेक्शन के आर्डर दे दिए गए हैं. इंजेक्शन आना भी शुरू हो गया है. इन्हें सरकारी तथा अनुबंधित अस्पतालों में नि:शुल्क लगाया जाएगा. इसके साथ ही हर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इसके संबंध में टेंडर जारी कर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *