• June 3, 2024 5:42 pm

रिटायर अफसरों के साथ CM योगी की बैठक, बोले- उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश

01 फ़रवरी 2023 | उत्तर प्रदेश में तीन दिन का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 फरवरी को होने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए लेकर सीएम योगी आ‌‌दित्यनाथ ने मंगलवार रात को अपने सरकारी आवास पर रिटायर्ड अधिकारियों और शिक्षा‌विदों के साथ बात की है।

रोजगार से जुड़े सवालों का समाधान करेगी योगी टीम
सीएम ने बताया, “यह टीम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले 03 से 05 फरवरी तक अलग-अलग विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में युवाओं से बात कर रोजगार से जुड़े सवालों का समाधान करेगी।”

योगी आदित्यानाथ ने बैठक में वरिष्ठ अफसरों शिक्षाविदों से आगे बताया, “देश और प्रदेश के समग्र विकास में इन संभावनाओं को धरातल पर उतारना होगा। आप सभी के पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है। आपके इन अनुभवों से हमारे युवा लाभान्वित हों, इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।”

मुख्यमंत्री योगी आ‌दित्यनाथ ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। आप सभी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद इस बदलाव के साक्षी और सहयात्री रहे हैं।”

प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले दयनीय थी: CM
सीएम ने इस संवाद बैठक में कहा जब हमने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली थी, तब प्रदेश की अर्थव्यवस्था दयनीय थी। हमने सभी पहलुओं का अध्ययन किया और फिर नीतिगत सुधार और व्यवस्था के सरलीकरण के लिए मिशन मोड में काम किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के प्रयास हुए।

साल 2018 में 4.68 लाख करोड़ रूपए निवेश
मुख्यमंत्री ने कहा साल 2018 में जब प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया गया तो ₹4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इसके बाद तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन के माध्यम से लगभग ₹04 लाख करोड़ के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा चुका है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड क्षेत्र को फोकस करते हुए बेहतर कनेक्टिविटी, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और व्यवसाय की सरलता के अनुकूल नीतियां लागू की गईं। आज इन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो रही है। लाखों-करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं।

सोर्स :- ” पत्रिका”                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *