• May 4, 2024 8:40 am

मध्यप्रदेश में ऑफलाइन होंगी कालेजों की परीक्षाएं, जानिए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस संदर्भ में और क्‍या कहा

19 जनवरी 2022 |  संक्रमित होने पर पेपर देने का एक मौका और मिलेगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जाएंगी परीक्षाएं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। इस बात के संकेत आज प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश कॉलेज विद्यार्थियों को कोरोना टीका लग चुका है। इसके अलावा एक बार में 300 परीक्षार्थी बैठते है तो पर्याप्‍त स्‍पेस के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए ऑफलाइन परीक्षाए कराई जा सकती है।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि यदि परीक्षा के दौरान कोई छात्र या छात्रा संक्रमित होता है तो उसे अगले सेमेस्टर के लिए अवसर मिल सकता है। एक और मौका उसे परीक्षा के लिए दे सकते हैं। एग्जाम कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे।

गृहमंत्री डॉ नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि सरकार की तो आफ लाइन परीक्षा कराने की मंशा है। उसको लेकर तैयारी भी की जा रही है। जल्द हि इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हालात को देखते हुए अन्य विकल्प पर भी विचार हो सकता है। बता दे कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती देखते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं में यह संशय बना हुआ है कि यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन? बता दे कि फिलहाल राजधानी में स्‍थित बरकतउल्‍ला विश्‍वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में आफलाइन परीक्षाएं कराई जा रही हैं। हालांकि छात्र आनलाइन के साथ-साथ ओपन बुक पद्धति से भी परीक्षा कराने की मांग कर रहे है।

Source;-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *