• May 7, 2024 8:56 am

प्रधानमंत्री के मंडी दौरे के दौरान राज्यपाल को चार्जशीट सौंपने की तैयारी में कांग्रेस

13  सितंबर 2022 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे के दौरान 24 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस राज्यपाल को चार्जशीट सौंप सकती है। इन दिनों नई दिल्ली में चार्जशीट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार के दस मंत्रियों पर चार्जशीट में कई आरोप लगाए गए हैं। 24 सितंबर को मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है। इसी दिन कांग्रेस ने शिमला में राजभवन जाकर चार्जशीट सौंपने की योजना बनाई है।

हालांकि, अभी इस बाबत फैसला नहीं हुआ है। पार्टी के कई नेताओं का मत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में कांग्रेस को इसी दिन चार्जशीट सौंप कर राजनीति को गरमाना चाहिए। कांग्रेस हाईकमान को भी इस बाबत सूचित किया गया है। कांग्रेस की चार्जशीट में सरकार के 11 में से 10 मंत्रियों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं।

जयराम सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान घोटालों और गड़बड़ियों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। सरकार की अब तक की विफलताओं को भी शामिल किया गया है। चार्जशीट में सरकार के एक मंत्री को छोड़कर, अन्य सभी के नाम शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मंत्री का नाम भले ही चार्जशीट में नहीं है, लेकिन मंत्री के विभाग की कारगुजारियों को प्रमुखता से शामिल किया है।

चार्जशीट में सबसे ऊपर जलशक्ति विभाग को रखा गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की आड़ में हुए घपले, चहेतों को बांटी गई नौकरियों और ठेकों का भी जिक्र चार्जशीट में किया गया है। कांग्रेस चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को चार्जशीट सौंप दी गई है।Source:-“अमर उजाला”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *