• May 16, 2024 5:59 pm

राहुल गांधी के समर्थन में पटना के ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

13 जून 2022 | नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। इस दौरान दिल्ली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से उनकी गहमागहमी हुई और कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया। दूसरी ओर, राहुल गांधी के समर्थन में बिहार कांग्रेस के नेता भी सड़क पर उतर गए। उन्होंने पटना स्थित ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने सोमवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी द्वारा समन किए जाने के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। इस क्रम में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता और कार्यकर्ता सुबह पटना स्थित ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच गए। सभी ने दफ्तर के बाहर बैठकर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को इस केस में जान बूझकर फंसाया जा रहा है। 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। ईडी ने उन्हें नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में समन किया था। इससे पहले कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया। दिल्ली में भी कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पार्टी दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दी। 

पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेताओं को पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय नहीं जाने दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सोर्स ;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *