• May 6, 2024 11:43 pm

कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट, 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान

17 नवंबर 2022 |  गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की फाइनल लिस्ट में 37 उम्मीदवार शामिल हैं। इस सूची में बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को भी टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे राउंड की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा। इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है। उम्मीदवारों को 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया था और अब गुरुवार यानी 17 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।

बीजेपी ने भी जारी की पांचवी लिस्ट

बीजेपी ने भी अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने खेरालु सीट से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल (जे एस पटेल) और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को टिकट दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दोनों ही दलों में बगावत देखी जा रही है। गुजरात में बीजेपी में 4 सीटों पर असमंजस की स्थिति है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन से प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं।

जानिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के नाम

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग को सौंपी गई इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को इस सूची में जगह मिली हैं। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे।

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *