• May 16, 2024 6:37 am

जुलाई के सरसों तेल का कोटा अगस्त में ले सकेंगे उपभोक्ता

ByADMIN

Aug 1, 2022

1 अगस्त 2022 हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ता अब जुलाई के सरसों तेल का कोटा अगस्त में भी ले सकेंगे। सरसों तेल के शॉर्ट टेंडर में समय लगने पर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। हिमाचल में 20 फीसदी उपभोक्ता ही जुलाई के तेल का कोटा ले पाए हैं, क्योंकि जुलाई में डिपुओं में देरी से तेल की सप्लाई पहुंची है। ऐसे में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त के तेल का कोटा एक साथ मिलेगा।

हिमाचल में अमूमन तेल का पिछला कोटा लैप्स हो जाता है, क्योंकि डिपोधारक पुराना कोटा नहीं उठाते हैं। इस बार जुलाई का कोटा अगस्त में मिल जाएगा। हिमाचल में 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को प्रति महीने तीन दालें (मलका, माश, दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), नमक, चीनी सब्सिडी पर दे रही है।

इसके अलावा प्रति कार्ड 13 से 14 किलो आटा और 6 से 7 किलो चावल केंद्र सरकार हिमाचल के उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर दे रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि राज्य में तेल की सप्लाई हो रही है। जुलाई में जिन्हें तेल नहीं मिला है, वे अगस्त में ले सकेंगे।

बीपीएल को 134 रुपये प्रति लीटर मिलेगा तेल
हरियाणा की सरकारी एजेंसी हैफेड प्रदेश सरकार को 143 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल देगी। इसके बाद सरकार सब्सिडी के साथ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों को 134 रुपये, गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) को 139 और करदाताओं को 149 रुपये प्रति लीटर तेल उपलब्ध कराएगी। इससे पहले बीपीएल को 151, एपीएल को 156 और करदाताओं को 175 रुपये प्रति लीटर तेल मिल रहा था।

इसलिए हुई तेल में देरी
प्रदेश सरकार ने सरसों तेल की आपूर्ति के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे थे। प्रतिस्पर्धा के चलते टेंडर रद्द किए गए। इसके बाद शॉर्ट टेंडर में हरियाणा की सरकारी एजेंसी हैफेड ने तेल की सप्लाई करने की हामी भरी।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *