• April 27, 2024 12:01 am

कोरोना बम- 12 जुलाई के बाद एक दिन में कोरोना से 2 मौतें, जिले में बने 4 माइक्रो कंटेनमेंट जोन

20 अक्टूबर 2021 | सेहत मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन और कंटेनमेंट जोन बनाने के नियमों में भी बदलाव किया है। इसके तहत 2-4 संक्रमित एक जगह या इलाके से मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। वहीं, 5 संक्रमित एक जगह या इलाके से मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं। जिले में फिलहाल 4 एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें दो जोन 18-19 अक्टूबर को बनाए गए हैं।

इनमें दुगरी फेज-2 और करनैल सिंह नगर शामिल हैं। वहीं, बीआरएस नगर और इंद्र विहार चंद्र नगर भी एक्टिव माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। मंगलवार को जिले में 6 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 2 मरीजों की मौत भी हुई। इनमें से 1 लुधियाना और 1 होशियारपुर से संबंधित है। लुधियाना से संबंधित मरीज 72 वर्षीय पुरुष थे, जोकि बीजापुर कोठे से संबंधित थे। 12 जुलाई के बाद जिले में एक ही दिन में 2 मौतें हुईं। 6 संक्रमितों में 4 लुधियाना और 2 बाहरी जिलों से संबंधित हैं। मंगलवार को संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही। जिले के अब तक 87578 मरीजों में से 85447 कोविड को हरा चुके हैं। 2118 मरीजों की मौत हो चुकी है।

डेंगू की जांच के लिए 600 रुपए तक ही लेने के आदेश

मंगलवार को जिले में डेंगू के 34 नए मरीज सामने आए हैं। पहली बार जिले के इतने ज्यादा मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। अब तक 473 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि 1906 शकी मरीज आ चुके हैं। अक्टूबर के 19 दिन में जिले के 289 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। मंगलवार को 40 शकी मरीज मिले थे। वहीं, मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से मीटिंग कर सरकार के निर्देशों के पालन के आदेश दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि डेंगू के टेस्ट के लिए निजी अस्पताल और लेबोरेट्री के लिए 600 रुपए की फीस तय है। इससे ज्यादा फीस अस्पताल या लैब नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच होती है। उन्होंने अस्पतालों को डेंगू का शकी मरीज आने पर उसी दिन इसकी सूचना सिविल सर्जन ऑफिस को देने के आदेश दिए, ताकि उस इलाके में सेहत महकमे की टीम सर्वे कर सके।

21315 ने लगवाई वैक्सीन, आज 28 जगह होगी वैक्सीनेशन

  • सुइयां वाला अस्पताल सलेमटाबरी
  • गुरु किरपा स्कूल भगत सिंह कॉलोनी सलेमटाबरी
  • रुद्वारा अमोलक हीरा अमन नगर
  • सुखदेव बावा काकोवाल रोड
  • फ्लाइंग फूड 33 फीट रोड के सामने प्लॉट
  • ईएसआई डिस्पेंसरी नंबर 7 शिमलापुरी
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल मिलरगंज
  • ​​​​​​​सिविल अस्पताल खन्ना
  • ​​​​​​​गुरुद्वारा बावा जोरावर सिंह रायकोट
  • ​​​​​​​सब डिविजनल अस्पताल रायकोट
  • ​​​​​​​सीएचसी पायल
  • पीएचसी रामपुर
  • दोराहा सीडी
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर धमोट, गोविंदपुरा, घुडाणी कलां, जयपुरा, मकसूदड़ा, बोवानी, बिलासपुर, घलोटी, राजगढ़, कथारी, सिहौड़ा, कद्दों, दाउमाजरा, अड़ैचां।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *