• April 26, 2024 11:53 am

कोरोना विस्फोट 32 नये कोरोना मरीज़ों की हुई पहचान,संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई आठ सौ के पार

ByPrompt Times

Aug 31, 2020
कोरोना की सभी जांच दरों में कमी की गई

बलौदाबाजार | 30अगस्त बलौदाबाजार जिले में शाम 7 बजे तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 815 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि किया गया हैं। इनमें से बलौदाबाजार विकासखण्ड से 9 मरीज,कसडोल विकासखण्ड से 3,पलारी विकासखण्ड से 9 मरीज,बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 मरीज,भाटापारा विकासखण्ड से 2 मरीज एवं सिमगा विकासखण्ड 8 मरीज शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत 4 मरीज जिला कोविड हॉस्पिटल में, एक मरीज गाँधी चौक,एवं एक मरीज भाटागांव में मिले है। 2 मरीज ग्राम रिसदा एवं एक मरीज ग्राम रावन के हैं। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 3 मरीज कसडोल शहर के ही हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम छेरकापुर में 5 मरीज, ग्राम बिनोरी,कोसमंदी,छेरकाडीह,एवं जुनवानी में एक एक  मिले है।भाटपारा तहसील के अंतर्गत दोनो मरीज ग्राम मिरगी है।उसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम झुमका में एक मरीज मिले है। सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हिरमी में 3 खपराडीह में 4 एवं ओरेठी में एक मरीज मिले है। साथ ही आज 38 मरीज स्वस्थ होकर  वापस घर लौटे है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 213 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 599 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *