• May 6, 2024 9:07 pm

बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को बचाने में प्रशासन ने की मदद, 7 घन्टे की कड़ी मेहनत से 5 सौ अधिक ग्रामीणों को बचाया गया

ByPrompt Times

Aug 31, 2020
बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को बचाने में प्रशासन ने की मदद, 7 घन्टे की कड़ी मेहनत से 5 सौ अधिक ग्रामीणों को बचाया गया

बलौदाबाजार | जिले में लगातार हो रही बारिशों के चलते जिले के कई नदिया अपने उफान पर  है। ऐसे ही भाटापारा तहसील के अंतर्गत ग्राम कुम्हारखान में गांव के सभी निवासी फंस गये थे। यह गाँव चारो तरफ से शिवनाथ नदी से  घिरा हुआ एक टापू पर स्थित है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण गाँव पूरी तरह से  मुख्य मार्गों से कट गया था फिर भी गाँव वाले भी अपने जिद के चलते गाँव से बाहर राहत शिविर में आना नही चाहते थे। पर खतरे को देखते हुए भाटापारा एस डी एम महेश राजपूत के विशेष निवेदन पर गाँव वाले बडे मुश्किल से राजी हुए बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में लाने के लिये नगर सेना कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह अपने रेस्क्यू टीम के साथ कुम्हारखान गाँव पहुँचे। वहाँ लगातार लगभग 6 घंटे रेस्क्यू अभियान चला कर 4 सौ 98 व्यक्तियों जिसमे बूढे,बच्चे, महिलाये और गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।उन्हें नजदीक के गांव कोटमी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में ठहराया गया है। इसे अस्थायी राहत शिविर के रूप में रखा गया है। सभी ग्रामीणों को जनपद पंचायत की ओर से उनके भोजन एवं अन्य राहत सामग्रियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी एवं जनपद पंचायत सीईओ चंद्र प्रकाश पात्रे लगातार उनकी व्यवस्थाओ को संभालें हुए है।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *