• May 4, 2024 9:47 am

छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट:CG में 24 घंटे में 2400 नए कोरोना मरीज; अकेले रायपुर में 752 संक्रमित, एक की मौत; दुर्ग में कल से स्कूल बंद

07 जनवरी 2022 | छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 2400 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर से 752 केस सामने आए हैं। एक की मौत भी हुई है। अंबेडकर अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत है। दुर्ग कलेक्टर ने शुक्रवार से जिले की सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं किसी आयोजन में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने के लिए पहले अनुमति लेनी जरूरी होगी। कांकेर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमें अलग अलग कैंपों के 9 जवानों के अलावा अंतागढ़ में पदस्थ एक डॉक्टर व केवटी का एक शिक्षक शामिल है। इधर, रायपुर AIIMS में 6 सीनियर और 34 इंटर्न डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं कोरबा रेलवे स्टेशन पर 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें 2 रेलवे कर्मचारी और एक यात्री शामिल हैं।

जांजगीर में तीन डॉक्टर और पॉजिटिव, कर रहे थे मरीजों का इलाज

जांजगीर जिला अस्पताल के तीन और डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले है। इनमें एमडी मेडिसिन डॉ. आलोक मंगलम, डेंटिस्ट डॉ. श्रद्धा राय और डेंटिस्ट डॉ. वसुंधरा कश्यप शामिल हैं। ये डॉक्टर मरीजों का लगातार इलाज कर रहे थे। वहीं एनैस्थिसिया स्पेशलिस्ट डॉ. एस आर बंजारे दो दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे।

प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों से मुलाकात बंद

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेल डीजी ने सभी जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात बंद करने के निर्देश दिए हैं। अति आवश्यक होने पर सिर्फ न्यायालयीन कार्य के लिए अधिकृत वकील को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिलने की अनुमति रहेगी। वहीं 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली को स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन के पालन में आगामी आदेश तक सभी रैलियों और आम सभाओं को स्थगित किया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर कम्यूनिटी स्प्रेड के मुहाने पर पहुंच गई है। सामान्य तौर पर 100 लोगों की जांच में 5 लोगों के पॉजिटिव आने पर माना जाता है कि संक्रमण समुदाय में फैल चुका है। छत्तीसगढ़ की औसत पॉजीटिविटी रेट 4.32% तक पहुंच गई है। रायपुर में तो यह दर 8.56% के सर्वोच्च स्तर पर है। खास बात यह है कि संक्रमण बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है। रायपुर में बुधवार को मिले संक्रमितों में 60 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा IIT होस्टल सेजबहार में 10 केस और मिले हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *