• April 25, 2024 2:13 am

कोरोना दुनिया में LIVE:अमेरिका-यूरोप में कोरोना विस्फोट, 1 दिन में US के 5.72 लाख लोग संक्रमित, फ्रांस में 2.06 लाख नए केस मिले

ByPrompt Times

Dec 31, 2021

31 दिसंबर 2021 | ओमिक्रॉन वैरिएंट ने यूरोप और अमेरिका के हाल बेहाल कर दिए हैं। बीते 24 घंटे में अमेरिका में 5.72 लाख, फ्रांस में 2.06 लाख, ब्रिटेन में 1.89 लाख, स्पेन 1.61 लाख और इटली में 1.26 लाख रजिस्टर किए गए। इन देशों में पांचवी लहर की वजह से कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। हाल ही में WHO ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा। पिछले हफ्ते में कोरोना के ग्लोबल केस में 11% का उछाल दर्ज किया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें…

इजराइल में बुजुर्गों और लो इम्यूनिटी वालों के लिए दूसरी सुपर बूस्टर डोज को मंजूरी
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच इजराइल बुजुर्गों और लो इम्यूनिटी वाले लोगों को दूसरी बूस्टर डोज देने जा रहा है। गुरुवार को, हेल्थ मिनिस्ट्री के अफसर ने इसे मंजूरी दी। इसी के साथ इजराइल सबसे पहला देश बन गया है जो अपने यहां चौथी बार वैक्सीन डोज देगा। कुछ वक्त पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए सुपर डोज का ऐलान किया था।

फ्रांस में डेल्टा को पछाड़ ओमिक्रॉन बना सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट

फ्रांस में ओमिक्रॉन डेल्टा को पछाड़ कर सबसे संक्रामक वैरिएंट बन गया है। देश की पब्लिक हेल्थ ऐजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी। ऐजेंसी के मुताबिक, पिछले कुछ वक्त में ओमिक्रॉन के मामलों में बहुत तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस हफ्ते दर्ज किए गए कुछ मामलों में से 62.4% ओमिक्रॉन से जुड़े हुए हैं। जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 15% ज्यादा है।

स्पेन में 24 घंटे में मिले 1.61 लाख नए कोरोना केस, 74 की मौत

स्पेन में बीते 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 688 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 74 लोगों की मौत हई है। देश में मरने वालों की संख्या 89 हजार 405 पहुंच गई है। स्पेन की नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 62 लाख 94 हजार 745 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। नए साल के जश्न पर कोरोना विस्फोट को रोकने के लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है।

दक्षिण अफ्रीका ने नाइट कर्फ्यू हटाया, सरकार बोली- हमारे यहां चौथी लहर का पीक खत्म
दक्षिण अफ्रीका में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। सरकार का मानना है कि कोरोना की चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है। हालांकि इनडोर प्रोग्राम में 1 हजार और आउटडोर प्रोग्राम में 2 हजार लोग ही शामिल हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में बीते हफ्ते के मुकाबले नए मामलों में 29.7% की गिरावट दर्ज की गई है। अफ्रीका में कोरोना के अब तक कुल 35 लाख केस और 91 हजार मौतें दर्ज की गई हैं।

अमेरिका में संक्रमण की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर, करीब एक हजार उड़ानें रद्द

अमेरिका में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का असर फ्लाइट ऑपरेशन पर भी पड़ रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की गुरुवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब एक हजार फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। हॉलीडे सीजन में ट्रैवलर्स को काफी परेशानी हो रही है। एयरलाइंस कंपनियों के पास स्टाफ की कमी हो रही है। कंपनियों ने काफी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद स्टाफ एडजस्टमेंट में दिक्कत हो रही है। हालांकि, बर्फबारी और खराब मौसम भी उड़ानें रद्द होने की एक वजह हैं। शुक्रवार को 500 उड़ानें रद्द होने की आशंका है।

अमेरिका में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को यहां कोरोना के रिकार्ड 4.88 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 1207 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को यहां 3.88 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे। US में पिछले 2 हफ्तों के भीतर अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या में 11% का इजाफा हुआ है।

चीन के शियान में 1117 मामले हुए

चीन के शांक्सी प्रांत के शहर शियान में तमाम सख्ती के बावजूद मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश के सरकारी अखबार के मुताबिक, गुरुवार तक यहां 1117 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को कुल 155 संक्रमितों की पहचान हुई। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा फिक्र की बात यह है कि सभी मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो स्थानीय स्तर पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर की आबादी एक करोड़ 30 लाख है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके पास भोजन का सामान खत्म हो रहा है। दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि वो लोगों के घर तक खाने का सामान पहुंचा रही है।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *