• May 14, 2024 8:35 pm

उत्तराखंड में कोरोना: राज्य को आज मिलेगी डेढ़ लाख कोविशील्ड और 42 हजार को वैक्सीन

ByPrompt Times

Jul 31, 2021
  • राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि शनिवार को केंद्र से 1.90 लाख से अधिक टीके राज्य को मिलेंगे

31 जुलाई 2021 | केंद्र सरकार से राज्य को मिलने वाली कोविड वैक्सीन की उपलब्ध बढ़ने से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। 31 जुलाई को केंद्र से डेढ़ लाख कोविशील्ड और 42 हजार कोवाक्सिन की खेप राज्य को मिलेगी। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 87 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। 

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि शनिवार को केंद्र से 1.90 लाख से अधिक टीके राज्य को मिलेंगे। जिसमें 1.5 लाख कोविशील्ड है। प्रदेश के पास वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके उपलब्ध हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के 706 केंद्रों पर 87 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई है। अब तक प्रदेश में 58 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। 

 
प्रदेश के नौ जिलों में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले
प्रदेश में बीते 24 घंटे में नौ जिलों में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार चौथे दिन किसी भी कोरोना मरीज की कोई मौत नहीं हुई। शुक्रवार को 64 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 645 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 42 हजार 23 हो गई है। 

रुड़की में एक कोरोना मरीज की मौत बैकलॉग की
हरिद्वार जिले के रुड़की एसडीएच अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत बैकलॉग की है। अब तक 7362 मरीजों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.89 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

प्रदेश में ब्लैक फंगस भी थमा
प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा थम गया है। दूसरे दिन भी प्रदेश में नए मामले और मौतें नहीं हुई है। पांच मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 555 और 124 मौतें हो चुकी है, जबकि 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Source;- “अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *