• May 8, 2024 9:22 pm

Corona कम नहीं हो रहा चीन में, सोमवार को 25 अप्रैल बाद आए सबसे ज्यादा केस

ByADMIN

Nov 14, 2022 ##April, ##China, ##Corona

14 नवंबर 2022 |  सोमवार को बीजिंग समेत चीन के अन्य प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन पर इस बात का दबाव बढ़ गया है कि किस तरह वह कोरोना के प्रचार प्रसार पर रोक लगाएं, जिसका असर आम लोगों की जिंदगी और आर्थिक गतिविधियों पर कम से कम पड़े. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो सोमवार को समग्र चीन  से 16,072 मामले सामने आए. रविवार को यह आंकड़ा 14,761 था. बीजिंग में कोविड प्रतिबंधों में थोड़ी ढील के बाद शनिवार से मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. यही हाल झेंगझाउ, गुआंगझोउ और चोंगकिंग समेत शंघाई जैसे बड़े शहरों का है. माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शी जिनपिंग प्रशासन अगले साल मार्च से कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह हटाने के अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकता है. इस बीच चीन की जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर आम लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में चीन में कोविड  19  के मामलों पर बिंदुवार डालते हैं एक नजर

  • सोमवार को चीन में 25 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. नए मामलों के क्रम में आबादी के लिहाज से कई प्रमुख शहरों की स्थिति  खराब है. बीजिंग समेत अन्य बड़े शहरों में संक्रमण के मामले फिर से डरा रहे हैं.
  • आंकड़ों की भाषा में बात करें तो बीजिंग, गुआंगझेउ, चोंगकिंग और झेंगझाउ में भी विगत कई माह बाद कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. बीजिंग में सोमवार को 407 नए मामले आए, जबकि रविवार को 235 केस सामने आए थे.
  • गुआंगझेउ में कोरोना का नए सिरे से तेजी से प्रसार हो रहा है. सोमवार को यहां 4,065 मामले सामने आए, जबकि रविवार को 3,653 कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए थे.
  • चीन का मैन्युफेक्चरिंग हब करार दिया जाने वाला झेंगझाउ में रविवार के 2,642 मामलों की तुलना में सोमवार को 2,981 संक्रमण के नए मामले सामने आए.

सोर्स:-“न्यूज़नेशन” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *