• April 29, 2024 8:38 pm

घरेलू-इंटरनेशनल हवाई यात्रियों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस, मास्क को लेकर हुआ यह अहम फैसला

16 नवंबर 2022 |  नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार, अब हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क नहीं पहनने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. हालांकि हवाई यात्रियों को घरेलू या इंटरनेशनल उड़ान के दौरान फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है.

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 501 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,66,676 पर पहुंच गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 7,918 से घटकर 7,561 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 2 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,535 हो गई है. इनमें से एक मरीज गुजरात और एक राजस्थान का था.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,561 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अब तक 4,41,28,580 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं.

सोर्स :-– “हिंदी न्यूज़”                                               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *