• May 16, 2024 4:44 am

Coronavirus cases in India – देश में बढ़ने लगी कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या, 24 घंटे में 805 मौतें दर्ज

29 अक्टूबर 2021 | देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में आठ सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं और इस दौरान 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले सात सौ से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं और संक्रमण के 16 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे।


India reports 14,348 new #COVID19 cases, 13,198 recoveries and 805 deaths in last 24 hours as per the Union Health Ministry

Case tally: 3,42,46,157

Active cases: 1,61,334

Total recoveries: 3,36,27,632

Death toll: 4,57,191

Total Vaccination: 1,04,82,00,966

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,348 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 805 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13,198 रिकवरी भी हुई हैं। नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,42,46,157 तक पहुंच गया है, जिनमें से 3,36,27,632 रिकवरी हो चुकी हैं और 4,57,191 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 1,61,334 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में 13,198 नई रिकवरी भी दर्ज की गई हैं, जिससे रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत हो गई हो। भारत में अब तक 60.58 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104.82 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शुक्रवार को कहा कि भारत की परीक्षण क्षमता को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है और इसके तहत अब तक 60,58,85,769 टेस्ट किए हैं। इसमें से पिछले 24 घंटों में 12,84,552 नमूनों का टेस्ट किया गया।

Source :- जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *