• May 10, 2024 10:56 am

देश का पहला निजी रॉकेट कल होगा लॉन्च, मणिपुर में 31 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

17 नवंबर 2022 |  देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस की लॉन्चिंग 18 नवंबर को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से की जाएगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) शुक्रवार सुबह 11.30 बजे अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस की ओर से विकसित रॉकेट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्काईरूट ने कहा, खराब मौसम के कारण रॉकेट का पहला उपकक्षीय लॉन्च 15 से बदलकर 18 नवंबर पुनर्निर्धारित किया गया था।

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘नो मनी फॉर टेरर’ कल से
टेरर फंडिंग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए दिल्ली में पहली बार दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘नो मनी फॉर टेरर’ का आयोजन होने जा रहा है।  एनआईए की देखरेख में यह सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को होने वाला है, जिसमें 75 देश शिरकत करेंगे।

मणिपुर में 31 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
मणिपुर में सक्रिय पांच प्रतिबंधित संगठनों के 31 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। सीएम एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में उन्होंने हथियार सौंपे। सीएम ने कहा, जब आप घर वापसी करेंगे तो एक भी गोली नहीं चलेगी, न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने अन्य उग्रवादियों से भी हिंसा का रास्ता छोड़ने और राज्य के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

सबको देख लूंगा…साजिशकर्ता सरकार गिराने पर तुले : सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिशकर्ता उनकी सरकार को गिराने पर तुले हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि षड्यंत्रकारी जानते हैं कि वह आदिवासियों को इतना मजबूत कर देंगे कि बाहर से आए लोगों को राज्य से बाहर कर देंगे। सोरेन भाजपा नेता और पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा के झामुमो में शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि यह आपको निर्णय करना है कि राज्य में षड्यंत्रकारी शासन करेंगे या आदिवासी।

सोरेन ने कहा, साजिशकर्ता हमें सत्ता से बेदखल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। आप मेरे साथ खड़े रहें और मैं उन सभी को एक-एक कर देख लूंगा। ईडी ने सोरेन को पूछताछ के लिए 17 नवंबर को बुलाया है।

आंध्र प्रदेश में दवा कारखाने में विस्फोट से तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के गौरीपटनम में एक दवा कारखाने में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर के माधवी लता ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रथम दृष्ट्या विस्फोट का कारण प्रबंधन की लापरवाही को माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस सूत्रों ने कहा, घटना गौरीपटनम स्थित विजन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में उस समय हुई जब कर्मचारी किसी तकनीकी समस्या को सुलझाने में जुटे थे। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पाइपलाइन में तकनीकी खराबी थी।

सूरजभान राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाए गए
पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सूरजभान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया है। 11 नवंबर, 2022 को ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके तहत सूरजभान को 12 नवंबर से ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। भान 2018 से बोर्ड में ट्रस्टी हैं। वह 1983 में भारतीय आर्थिक सेवा में शामिल हुए और जनवरी 2018 में श्रम ब्यूरो, चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। एजेंसी

अरविंद विरमानी नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त
नई दिल्ली। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। कैबिनेट सचिवालय ने बताया, पीएम ने अरविंद विरमानी (संस्थापक, चेयरमैन – फाउंडेशन ऑफ इकनॉमिक ग्रोथ एंड वेलफेयर) को नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है।

ओमान में ड्रोन विमान ने तेल टैंकर को निशाना बनाया
ईरान के साथ जारी तनाव के बीच एक ड्रोन विमान ने ओमान के तट के पास इस्राइल के एक अरबपति कारोबारी के तेल टैंकर को निशाना बनाया है। ओमान के एक रक्षा अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बुधवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र में जहाजों की आवाजाही पर नजर रखने वाले ब्रिटिश सैन्य संगठन ‘द यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने कहा, हमें घटना की जानकारी है और अभी इसकी जांच की जा रही है। ओमान के रक्षा अधिकारी ने ड्रोन हमले के शिकार तेल टैंकर की पहचान लाइबेरिया के झंडे वाले ‘पेसिफिक जिरकॉन’ के रूप में की। उन्होंने बताया कि इस तेल टैंकर का संचालन सिंगापुर स्थित ‘ईस्टर्न पेसिफिक शिपिंग’ करती है, जिसका मलिकाना हक इस्राइल के अरबपति कारोबारी ईदान ओफर के पास है।

तेल चोरी के आरोप में जहाज पकड़ा, 16 भारतीय थे सवार
नाइजीरियाई नौसेना ने तेल चोरी का आरोप लगाकर विदेशी जहाज और 16 भारतीयों समेत इसके चालक दल के 27 सदस्यों को पकड़ लिया है। इन पर नाइजीरिया के समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से काम करने और बिना अनुमति तेल के निर्यात की कोशिश का आरोप लगाया गया है। नाइजीरियाई नौसेना के प्रवक्ता कमोडोर अडेडोतुन अयो-वाघन के मुताबिक, विदेशियों को अदालत में पेश किया गया था। बिना लाइसेंस क्रूड निर्यात सौदा करने का आरोप लगने के बाद 27 विदेशियों को मंगलवार को पकड़ा गया। इनमें 16 भारतीय और बाकी श्रीलंका-पोलैंड समेत पांच देशों के नागरिक हैं।

मिलों ने अधिक मूल्य पर बेची पांच लाख टन चीनी 
बंदरगाह से दूरी वाले उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की चीनी मिलों ने अपने निर्यात कोटा में से करीब पांच लाख टन चीनी 2,500-4,000 रुपये प्रति टन के प्रीमियम यानी ऊंचे मूल्य पर बेची है। 5 नवंबर को घोषित वर्ष 2022-23 की चीनी निर्यात नीति में 31 मई तक कोटा के आधार पर 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी गई थी। इन राज्यों के पास बंदरगाह नहीं होने से निर्यात के लिए परिवहन की भारी लागत आती है।

आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर बढ़ाया 0.30 फीसदी ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 0.30 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। चुनिंदा अवधि और 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 6.10 फीसदी की जगह अब 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई दर 16 नवंबर से लागू हो गई है।

संशोधन के बाद 18 महीने से दो साल के एफडी पर अब 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.15% था। दो साल से ज्यादा के जमा पर 6.50% ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.20% था। वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% तक ब्याज मिलेगा। बैंक ने पिछले महीने भी एफडी पर 0.50% तक ब्याज बढ़ाया था।

कोटक महिंद्रा बैंक ने सस्ता किया कर्ज 
कोटक महिंद्रा ने अपना कर्ज 0.20% घटा दिया है। नई दर 16 नवंबर से लागू है। संशोधित दर के बाद एक साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर 8.75 फीसदी से घटकर 8.55% रह गया है। बैंक ने कहा, उसका एमसीएलआर 7.80 से 9.05 फीसदी के बीच अलग-अलग अवधि पर होगा।

सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *