• May 4, 2024 12:27 am

देश की संपत्ति मुट्ठीभर लोगों को दी जा रही… प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज की तारीख में केंद्र सरकार देश की सारी संपत्ति केवल कुछ ही लोगों को दे रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है लेकिन उद्योगपतियों का करोड़ों माफ हो रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के पब्लिक सेक्टर को जिस तरह से बडे़ घरानों को दिया जा रहा है, वह पूरा देश देख रहा है.

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में विपक्ष दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई से लेकर कांग्रेस के बैंक खाते सील किये जाने के मुद्दे तक को उठाया. इसी के साथ प्रियंका गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में गड़बड़ियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैर कानूनी करार दिया. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सारा डाटा सामने आया.

नाम क्यों छुपाया गया, प्रियंका का सवाल

प्रियंका गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ही नहीं बल्कि नोटबंदी के माध्यम से भी देश को धोखा देने का काम किया गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड और नोटबंदी से केवल काले धन को सफेद करने का काम किया. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड काला धन पर रोक लगाने के लिए लाया गया तो उसमें दान देने वाले का नाम क्यों छुपाया गया?

विपक्षी दलों के दो-दो सीएम जेल में- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज विपक्षी दलों पर हमला किया जा रहा है. आज विपक्षी दलों के दो-दो सीएम जेल में हैं. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी वाले संविधान बदलने की बात करते हैं तो उनकी बातों को गौर से सुनिये. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज पूरा देश हैरान कि बीजेपी के लोग किस तरह की भाषा में भाषण कर रहे हैं.

सरकार जनता का ध्यान भटका रही है- प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हमारे 70 करोड़ भाई-बहन बेरोजगार हैं. केंद्र में 30 लाख पद खाली हैं लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी, दूसरी तरफ महंगाई- आम लोगों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है लेकिन हमारी सरकार देश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *