• May 16, 2024 3:56 pm

CPL 2021: प्रीति जिंटा के विकेटकीपर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, शाहरुख खान के ऑलराउंडर की टीम बाहर

ByPrompt Times

Sep 13, 2021

13-सितम्बर-2021 | कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के 29वें मुकाबले में निकोलस पूरन की अगुआई वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तल्लावाहस को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं जमैका को लीग से बाहर होना पड़ा है। कैरेबियन प्रीमियम लीग ( CPL 2021 ) के 29वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तल्लावाहस को 14 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस हार के बाद जमैका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा है। बारिश के कारण इस मैच में दो ओवर घटाकर दोनों टीमों को 18-18 ओवर खेलने के लिए दिए गए थे। आईपीएल में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स से खेलने वाले निकोसल पूरन की अगुआई वाली इस टीम ने पहले खेलते हुए 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने इस दौरान 31 गेंदों पर 72 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं जमैका की तरफ से पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तल्लावाहस की शुरुआत बहुत खराब रही। 40 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलने वाले आंद्रे रसेल (19) और उनके हमवतन साथी कार्लोस ब्रेथवेट (15) ने पारी को कुछ हद तक संभाला। इसके बाद क्रिस ग्रीन ने भी ताबड़तोड़ 31 रनों की पारी खेली। लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। अंतत: गुयाना ने इमरान ताहिर की जादुई गेंदबाजी और ओडियन स्मिथ व रोमारियो शेफर्ड के तीन-तीन विकेट की बदौलत 14 रनों से जीत दर्ज की। ताहिर ने इस मैच में दो ओवर फेंके और बिना कोई रन दिए दो विकेट भी अपने नाम किए। इस जीत के साथ निकोलस पूरन की गुयाना अमेजन वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि सेंट किट्स और त्रिनबैगो नाइटराइडर्स के बीच आखिरी मुकाबले में जो भी जीतेगा वो टॉप पर काबिज हो जाएगा और गुयाना फिर भी दूसरे या तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *