• April 27, 2024 11:37 pm

पांच राज्यों के चुनाव पर आज फैसला संभव-EC करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ अहम मीटिंग; यूपी में 6 चरण, पंजाब में 3 चरण में मतदान का प्लान

6 जनवरी 2021 |  पांच राज्यों में अगले दो महीने के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख पर गुरुवार को निर्णायक फैसला हो सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक अहम मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन से जुड़े हालात पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी।

आज तक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरण में, जबकि पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की योजना है। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में, जबकि मणिपुर में 2-2 चरण में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है।

मणिपुर में पहली बार पोस्टल बैलेट की भी सुविधा, विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला
मणिपुर में पहली बार चुनाव के दौरान पोस्टल बैलेट सुविधा का भी विकल्प दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बारे में जानकारी दी। अब राज्य के 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, PWD वोटर्स और कोरोना संक्रमित पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दे सकते हैं। इसके अलावा, वोटिंग सेंटर्स पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1250 कर दी गई है। विधानसभा चुनाव से पहले मणिपुर की पॉलिटिकल पार्टियों और सरकारी अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।

Source;-"दैनिक भास्कर"   





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *