• May 14, 2024 5:43 am

यूपी में बढ़ रहे डेंगू के मामले-16 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या, मंगलवार को लखनऊ में मिले 28 केस

27 अक्टूबर 2021 | उत्तर प्रदेश में डेंगू बेकाबू हो गया है। रोज बड़ी संख्या में मरीज डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार पार कर गई है। मथुरा, फिरोजाबाद के अलावा तमाम जनपद इसकी जद में हैं। अब राजधानी लखनऊ में भी लगातार डेंगू के केस में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर में 308 मामले सामने आए, अकेले लखनऊ में 28 केस रिपोर्ट हुए।

डेंगू की जद में आएं 308 नए मरीज

दरअसल मच्छरों के कहर से पूरा उत्तर प्रदेश त्रस्त है। यहां डेंगू अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा। मंगलवार को 308 मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश भर में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 108 पहुंच गई है। इस बीच मेडिकल टीम ग्राउंड पर रियलिटी चेक करने के दौरान 35 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी कर दिया।

लखनऊ के अस्पतालों में 314 बेड रिजर्व, कई बुखार से पीड़ित भर्ती

बलरामपुर चिकित्सालय में कुल 128 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसमें 12 डेंगू पॉजिटिव व 17 बुखार के भर्ती हैं। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में 70 बेड आरक्षित हैं। जिनमें 5 डेंगू व 15 बुखार के मरीज भर्ती हैं।वही लोकबन्धु चिकित्सालय में 70 बेड के वार्ड में 35 बुखार के मरीज भर्ती हैं। बीआरडी चिकित्सालय में 20 बेड, टीबी चिकित्सालय में 14 बेड, रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय में 12 बेड आरक्षित हैं। लखनऊ में कुल 314 बेड डेंगू के लिए आरक्षित किए गए हैं। लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक मंगलवार को 3111 घरों में सर्वेक्षण किया गया और 20 घरों में लार्वा पाएं जाने पर नोटिस भी जारी की गई।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *