• July 1, 2024 12:37 am

विभाग ने जारी की तिथि, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक भरें परीक्षा फॉर्म

14 अप्रैल 2022 | CKM लॉ कॉलेज की विशेष परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा विभाग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा आठ दिनों तक चलेगी। विभिन्न दिनों के अंतराल पर परीक्षा 13 मई को खत्म होगी। यह पहली पाली में सुबह 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए एमएल आर्य कॉलेज कसबा को केंद्र बनाया गया है।

27 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक चलेगी परीक्षा

सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया की विशेष परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक चलेगी। परीक्षा 27, 30 अप्रैल, 2 मई, 5 मई, 7 मई, 9 मई, 11 मई और 13 मई तक चलेगी। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे 01 बजे तक आयोजित होगी।

सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया की विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म 16 तक भरा जाएगा

पूर्णिया विवि के परीक्षा विभाग ने CKM लॉ कॉलेज अररिया के लिए विशेष परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरने की तिथि जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनय कुमार सिंह ने बताया कि विधि(लॉ) स्नातक प्रथम खंड (विशेष) परीक्षा, 2020 की परीक्षा के लिए Online परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। छात्र परीक्षा फॉर्म 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक भर सकते हैं।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *