• May 21, 2024 5:54 am

पैर से दिव्यांग होते हुए भी गंगोत्री से गंगाजल लेकर आया युवक

25जुलाई 2022 भगवान भोले की भक्ति का महीना सावन लग चुका है और कांवड़ यात्रा भी तेज हो चुकी है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए केसरिया वस्त्रों में कांवड़ियों के जत्थे दूर-दूर से गंगाजल भरकर शिवालयों की ओर जाने लगे हैं। एसे में एक दिव्यांग कांवडिया की खूब चर्चा हो रही है। एक हाथ में तिरंगा लिए 35 साल का पवन गंगोत्री से गंगाजल अपने कंधों पर लिए हुए हैं।

850 किलोमीटर का सफर होगा पूरा
पवन ने कहा, “भगवान भोलेनाथ में आस्था और दृढ़ संकल्प है जिस कारण वह हरियाणा से हरिद्वार गंगाजल लेने पहुँचा और लेकर भी आया। कुंडली हरियाणा का रहने वाला पवन 850 किलोमीटर दूरी तय करके अपना सफर पूरा करेगा।

अब तक 14 बार ला चुका हूं कांवड़
पवन ने बताया कि वह अपना एक पैर सड़क हादसे में गंवा चुका है। आर्टिफिशियल पैर लग चुका है। वह अपना पैर गंवाने के बाद चौथी बार गंगोत्री से पैदल कांवड़ ला रहा है। वैसे अभी तक वह 14 बार कांवड़ ला चुका है। वह जब कांवड़ लेने घर से निकलता है तो इसके सारे दुख दर्द भगवान भोलेनाथ हर लेते हैं, ना थकान का अहसास होता है और ना ही चेहरे पर शिकन रहती है।

तिरंगा का मकसद भारत माता की संतान
पवन कुमार का कहना है कि वह कुंडली में एक कंपनी में नौकरी भी करता है। हाथों में तिरंगा लिए रहने का मकसद यह है कि हम सब भारत माता की संतान है और तिरंगा हाथ में लेते ही एक जोश आ जाता है। पवन जहां से भी गुजरता है, उसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचाने के लिए भीड़ जमा हो जाती। हर कोई पवन के जज्बे को सलाम करता नजर आता है।

Source;-“पंजाब केसरी” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *