• May 16, 2024 5:34 pm

विराजेंगे देवशिल्पी, लगेगा रक्तदान शिविर

17  सितंबर 2022 | शहर समेत अंचल में शनिवार को भी विभिन्न आयोजन होंगे। खास ये कि आज से ही भगवान देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती पर तीन दिवसीय पूजन की शुरुआत होगी। इसके अलावा अलग-अलग संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन की कार्ययोजना बना सकते हैं।

ये हैं शहर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम व गतिविधियां

– सप्तमी श्राद्ध पर आस्थावानों की ओर से सरोवरों व अरपा नदी के घाटों पर पितरों के लिए तर्पण करेंगे सुबह पांच बजे से।

– ब्लाक कांग्रेस कमेटी दो द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा के अंतर्गत पदयात्रा निकाली जाएगी सुबह सात बजे से।

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में विविध गतिविधियों के आयोजन के तहत साफ-सफाई की जाएगी सुबह 10 बजे से।

– स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया बस स्टैंड तिफरा में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा सुबह 10 बजे से।

– सिम्स और जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की सतर्कता डोज लगाई जाएगी सुबह 10 बजे से।

– श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा सिरगिट्टी उद्योग संघ, सीएमडी चौक स्थित उद्योग भवन एवं विभिन्न् अपार्टमेंट, कालोनी में रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से।

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला स्तरीय रक्तदान शिविर 10.30 बजे से।

– जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा सुबह 11 बजे से।

– सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी सुबह 11 बजे से।

– आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में दीक्षा समारोह का आयोजन मुख्य कर्मशाला भवन में सुबह 11:30 बजे से।

– विश्वकर्मा कल्याण समिति, मसानगंज, इमलीपारा की ओर से विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा इमलीपारा से दोपहर तीन बजे से।

Source:-“नई दुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *