• June 17, 2024 12:59 am

अपर्णा यादव के चुनाव प्रचार करने पर दिनेश लाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

लोकसभा चुनाव में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आज़मगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. जिस पर बीजेपी सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपर्णा यादव का आभार जताया है.

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपर्णा यादव के संदेश को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए निरहुआ को भारी मतों से जिताने की अपील की और उन्हें आजमगढ़ का बेटा बताते हुए कहा कि ये आपके बीच के है, आपके साथ रहे हैं और आपके संघर्षों में साथ दिया है. निरहुआ ने अपर्णा यादव के इस संदेश के लिए उन्हें धन्यवाद कहा और आभार जताया है.

अपर्णा ने किया निरहुआ के लिए प्रचार
अपर्णा यादव गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी, जहां उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया. दिलचस्प बात ये हैं कि इस सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. रिश्ते में वो अपर्णा यादव के जेठ लगते हैं. अपर्णा ने यहां धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार किया.

आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ रही है. साल 2019 में इस सीट पर अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव को हरा दिया था. 2022 विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सपा के किले में सेंध लगाने में कामयाबी पाई.

बीजेपी की इस जीत में बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली सबसे बड़ी वजह बने थे. इस चुनाव उन्होंने सपा के मुस्लिम वोटरों में जबर्दस्त सेंधमारी की जिसकी वजह से उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव हार गए. लेकिन, अब गुड्डू जमाली सपा के साथ आ गए हैं. जिसके बाद सपा यहां मजबूत स्थित में पहुंच गई है. ऐसे में बीजेपी और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *