• June 16, 2024 3:55 am

Sultanpur Lok Sabha: चंद्र भद्र सिंह सोनू की सपा में वापसी क्या मेनका गांधी पर पड़ेगी भारी?

सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी एक फिर से चुनाव मैदान में हैं. वो अपनी जीत का दावा भी कर रहीं हैं. मेनका गांधी का कहना है कि वो पिछली बार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगीं. वहीं माना जा रहा है कि चंद्र भद्र सिंह सोनू का सपा में शामिल होना मेनका गांधी पर भारी पड़ सकता है.

लोकसभा चुनाव के लिए अभी भी दो चरणों का मतदान बाकी है. पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला. यूपी की सुल्तानपुर सीट पर 25 को मतदान होना. मतदान से ठीक पहले चंद्र भद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी. माना जा रहा है कि चंद्र भद्र सिंह के सपा में शामिल होने पर सुल्तानपुर में पार्टी को फायदा मिल सकता है.

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *