• April 26, 2024 10:05 am

पूजास्थलों से मूर्तियों का गायब होना आदिवासी परंपरा व हिन्दुत्व के प्रति आदिवासियों के विश्वास को क्षतिग्रस्त करने की साजिश : भाजपा

ByPrompt Times

Aug 26, 2020
18 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आएंगे गिरौदपूरी धाम-साथ होंगे विष्णुदेव साय- धरमलाल कौशिक-गौरीशंकर अग्रवाल आदि नेतागण

मुख्यमंत्री बघेल के पिता के दौरे के बाद मूर्तियाँ उठाए जाने की बढ़ी घटनाओं पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाए
रायगढ़-जशपुर क्षेत्र में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की भूमिका धर्मांतरण की शिकायतों के मद्देनज़र संदेह के दायरे में रही हैं
उठवाई गई और चोरी गई मूर्तियों का पता लगाकर उन्हें वापस उनके पूजन स्थल पर ही संरक्षित किया जाए : डॉ. रमन

रायपुरभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जशपुर ज़िले में पूजास्थलों से गायब हो रहीं मूर्तियों के मामले में प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट से मिली नोटिस को गंभीरता से लेने की ज़रूरत पर बल दिया है। डॉ. सिंह ने कहा कि आदिवासियों के आराध्य देवी-देवताओं की मूर्तियों गायब होना किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका को भी घनीभूत कर रहा है। यह आदिवासी परंपरा और हिन्दुत्व के प्रति आदिवासियों के विश्वास को क्षतिग्रस्त करने की साजिश है। प्रदेश सरकार इन मामलों पर संज्ञान लेकर आदिवासियों की धार्मिक भावनाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोके।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर प्रदेश सरकार एक तरफ केवल सियासी नौटंकी कर रही है और दूसरी तरफ आदिवासियों के आराध्य देवी-देवताओं की मूर्तियाँ पूजास्थलों व मंदिरों से राज्य शासन का आदेश कहकर उठवाई जा रही हैं! जब मूर्तियों को ले जाने का विरोध हुआ तो लगभग आधा दर्ज़न गाँवों से मूर्तियों की चोरी की गई जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रदेश सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आख़िर ये मूर्तियाँ कहाँ हैं? प्रदेश के हर वर्ग के साथ अब प्रदेश सरकार इस मोर्चे पर भी छल-कपट की नीति पर काम कर रही है। डॉ. सिंह ने इसे न केवल आदिवासियों की आस्था पर चोट पहुँचाने का षड्यंत्र बताया, अपितु हिन्दुत्व के प्रति कांग्रेस सरकार के दुराग्रह का परिचायक भी बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हिन्दुत्व विरोधी पिता नंदकुमार बघेल के बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा दौरे और लगातार वायरल हुए वीडियो संदेशों के बाद मूर्तियाँ उठाए जाने की बढ़ी घटनाओं पर भी डॉ. सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि रायगढ़ और जशपुर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ काफी सक्रिय हैं और आदिवासियों के धर्मांतरण की शिकायतों के मद्देनज़र उनकी भूमिका संदेह के दायरे में मानी जाती रही हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि यदि राज्य शासन के आदेश पर यो मूर्तियाँ उठाई जा रही हैं तो यह न केवल आदिवासियों को उनकी संस्कृति व धार्मिक आस्था से विमुख करने का कृत्य है, बल्कि हिन्दुत्व की व्यापक सांस्कृतिक अवधारणा को अपने दुराग्रहों के चलते ख़त्म करने का गहरा साजिशाना कृत्य है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने कहा है। डॉ. सिंह के मुताबिक़ ज़िले के तमाम आदिवासी पूजास्थलों व मंदिरों में ज़िला पंचायत के सीईओ व तहसीलदार दस्ते लेकर जा रहे हैं और यह कहकर मूर्तियाँ उठवा रहे हैं कि इन्हें पुरातत्व संग्रहालय में रखा जाएगा, जबकि पुरातत्व एक्ट के मुताबिक़ परंपरा अनुसार पूजन के लिए रखी मूर्तियों को वहाँ से नहीं हटाया जा सकता। डॉ. सिंह ने मांग की कि उठवाई गई और चोरी गई मूर्तियों का पता लगाकर उन्हें वापस उनके पूजन स्थल पर ही संरक्षित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *