• April 29, 2024 9:11 pm

प्रधानमंत्री की भयावह नोटबंदी से अर्थव्यवस्था औधे मुंह गिर गई: खरगे

07 नवंबर 2022|  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नोटबंदी के छह साल पूरा होने के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनका अभी इस भयावह विफलता को स्वीकार करना बाकी है। उन्होंने ट्वीट किया कि देश को कालेधन से मुक्त करने के वादे के साथ नोटबंदी की गई थी। लेकिन इससे कारोबार और रोजगार नष्ट हो गए। इस ‘मास्टरस्ट्रोक’ के छह साल बाद आज चलन में नकदी 2016 की तुलना 72 प्रतिशत अधिक है।

खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री का अभी अपनी उस भयावह विफलता को स्वीकार करना बाकी है जिस कारण अर्थव्यवस्था औधे मुंह गिर गई।  प्रधानमंत्री मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके तहत 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे। इनके स्थान पर 500 और 2000 रुपये के नए नोट चलन में आए।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *