• May 6, 2024 6:40 am

NCERT किताबों पर बोले शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान, कहा नहीं हटाया गया है पीरियोडिक टेबल, नई किताबें जल्द

21 जून 2023 ! एनसीईआरटी की ओर से हाल ही में किताबों में किए गए बदलावों पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किताबों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों एक विवाद चल रहा है कि एनसीईआरटी की ओर से डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत को विज्ञान की किताबों से हटा दिया गया है और आवर्त सारणी को भी, लेकिन मैं यहां सार्वजनिक रूप से बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से विवरण मांगा गया था. उनके मुताबिक विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि कोविड-19 के दौरान दोहराव वाले कुछ हिस्सों को कम किया जा सकता है और बाद में वापस लाया जा सकता है.

इसलिए कक्षा 8 और 9 की सामग्री अपरिवर्तित है. पिछले साल 10वीं की किताब में विकास के सिद्धांत से जुड़ा कुछ हिस्सा हटा दिया गया था. 11वीं और 12वीं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवर्त सारणी कक्षा 9 में पढ़ाई जाती थी. अब कक्षा 11वीं और 12वीं में इसे पढ़ाया जाएगा.

एनसीईआरटी के अनुसार एक या दो उदाहरण (विकासवाद के सिद्धांत से संबंधित) छोड़ दिए गए थे, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है और उस नीति के अनुसार नई पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही हैं.

बता दें कि हाल में ही NCERT ने 10वीं की किताबों में कई बदलाव किए हैं, जिसके तहत 10वीं और 9वीं की किताबों के कई चैप्टर में बदलाव किए गए हैं. इन कक्षाओं की किताबों में नई पाठ्यक्रम भी जोड़े गए हैं. पीरियोडिक टेबल चैप्टर को 10वीं से हटा दिया गया है. अब 11वीं और 12वीं में इसे जोड़ दिया गया है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *