• April 28, 2024 10:47 pm

निवेशकों को चूना लगाने वाली एलिजाबेथ होम्स को कोर्ट ने सुनाई 11 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

19 नवंबर 2022 |  अमेरिका की ब्लड टेस्टिंग कंपनी थेरानोस की संस्थापक एलिजाबेथ होम्स को कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 11 साल 3 महीने कैद की सजा सुनाई है. होम्स को ये सजा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दी गई है. अदालत में 3 महीने का ट्रायल चलने के बाद जनवरी में उन्हें निवेशकों को धोखा देने और अपने टेक्नोलॉजी के बारे में झूठ बोलने के मामले में दोषी पाया गया था. उन्होंने अमेरिका में ब्लड टेस्टिंग में एक क्रांति लाने का वादा किया था और इसके नाम पर धोखा दिया था.

बता दें कि एलिजाबेथ होम्स ने महज 19 साल की उम्र में थेरानोस कंपनी की शुरुआत की थी और वे बहुत कम समय में दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला बन गई थीं. हालांकि फिर वे निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले विवादों में फंस गईं. इस कारण से उन्होंने 2018 में थेरानोस कंपनी को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

अदालत में रोने लगीं एलिजाबेथ होम्स

सजा सुनाए जाने के बाद एलिजाबेथ होम्स ने कोर्टरूम में ही अपने माता-पिता और पार्टनर को गले से लगा लिया. अदालत में उन्होंने रोते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता तो वे कई चीजें बिल्कुल अलग तरह से करतीं. लोगों ने जो कुछ झेला उसके लिए मैं शर्मिंदगी महसूस करती हूं. मैंने कई लोगों को निराश किया है.

मरीजों को धोखा देने वाले मामलों में बरी

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक होम्स को 11 में से 4 मामलों में दोषी पाया गया. अदालत में जूरी ने फैसला सुनाते वक्त कहा कि होम्स ने निवेशकों से पैसा लेने के लिए उनसे कंपनी के बारे में झूठ बोला था. मरीजों को धोखा देने वाले 4 मामलों में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया. मरीजों को धोखा देने के मामले में एलिजाबेथ होम्स की तरफ से पेश किए सबूतों को देखते हुए जूरी ने उन्हें इन मामलों से बरी कर दिया. अदालत में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे.

अदालत ने होम्स को सजा के बाद भी तीन साल पुलिस की निगरानी में रहने का आदेश सुनाया है. अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने से पहले ही एलिजाबेथ होम्स रोने लगीं और माफी मांगने लगीं. माफी मांगने के लिए उन्होंने कवि रूमी की कविता की कुछ लाइनें भी पढ़ीं. उन्होंने कहा कि कल मैं चालाक थी, इसलिए मैं दुनिया बदलना चाहती थी. आज मैं समझदार हूं, इसलिए मैं खुद को बदल रही हूं.

सोर्स :- “ABP  न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *