• April 27, 2024 5:21 pm

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन की पारी घोषित; जो रूट ने रिवर्स स्कूप से जड़ा चौका, फिर उसी शॉट पर हुए आउट

16 फ़रवरी 2023 | इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मांगुई में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को टेस्ट मैच के पहले ही दिन पारी घोषित कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड ने तेज बल्लेबाजी की। हैरी ब्रूक के 81 गेंद पर 89 और ओपनर बेन डकेट ने 68 गेंद पर 84 रन बनाए। टीम ने सिर्फ 58.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 325 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी बात करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जैक क्रॉले सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ओली पॉप ने 84 रन बनाए। जो रूट 14 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम किस अक्रामक रुख के साथ खेल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रूट ने तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर दो-दो बार रिवर्स स्कूप खेला। इस चक्कर में वह आउट भी हो गए। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में शायद ही यह शॉट खेलते हैं।

पहले प्रयास में चौका लगाने के बाद दूसरी बार आउट हुए जो रूट

जो रूट ने पहली बार जब स्लिप के ऊपर से यह शॉट खेला तो उन्हें चौका मिला। इसके कमेंटेटर काफी प्रभावित हुए। साल 2022 की गर्मियों में इस शॉट पर महारत हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। उन्हें इंटरनेशनल लीग T 20 (ILT20) में भी ऐसा शॉट खेलते देखा गया था। पहले प्रयास में चौका लगाने के बाद दूसरी बार जब उन्होंने यह शॉट खेला तो वह गेंद कनेक्ट करने में विफल रहे। स्पीडस्टर नील वैगनर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। डेरिल मिशेल ने दूसरी स्लिप में शानदार कैच लपका।

इंग्लैंड को जल्दी पारी घोषित करने का मिला फायदा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 19, विकेटकीपर बेन फोक्स 38, क्रिस ब्रॉड 2 रन बनाकर आउट हुए। ओली रॉबिनसन 15 रन बनाकर नाबाद रहे। जैक लीच 1 रन बनाकर जैसे ही आउट हुए इंग्लिश टीम ने पारी घोषित कर दिया। इंग्लैंड की टीम शायद लाइट्स में पिंक बॉल का फायदा उठाना चाहती थी। लाइट्स में पिक बॉल को खेलने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है। इंग्लैंड को इसका फायदा भी मिला। न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर में 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। जेम्स एंडरनसन ने 2 और ओली रॉबिनसन को 1 विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *