• May 15, 2024 7:53 pm

गोली लग गई फिर भी भागने नहीं दिया बदमाश को…चपरासी-मैनेजर ने लूटने से ऐसे बचाई बैंक

अक्टूबर 11 2023 ! बिहार के मधुबनी में केनरा बैंक में लूटपाट की कोशिश को मैनेजर और वहां के कर्मचारियों ने नकाम कर दिया. बैंक मैनेजर और बैंक के दूसरे स्टॉफ ने दिलेरी दिखाते हथियार बंद पांच बदमाशों में से दो को दबोच लिया जबकि तीन फरार हो गए. घटना जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक की है. बताया जा रहा है बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही बदमाश पहुंच गए और बैंक लूटने की कोशिश करने लगे. इसमें से एक बदमाश बैंक मैनेजर संतोष यादव के केबिन में घुस गया और उनके ऊपर पिस्टल तान दी.

इस दौरान दूसरे बैंक कर्मियों ने बदमाशों को घेर लिया. तब मैनेजर ने बदमाश की पिस्टल पकड़ ली. दोनों के बीच हाथापाई हो रही थी तब बैंक के चपरासी सिंटू महतो ने पीछे से एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद दूसरे बदमाश ने सिंटू महतो के पेट में गोली मार दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर गोली की आवाज सुनकर दूसरे बदमाश भागने लगे तब दो बदमाशों को बैंक कर्मियों ने बैंक में मौजूद लोगों की सहायता से खदेड़ कर दबोच लिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया. कैनरा बैंक मैनेजर संतोष यादव और चपरासी संटू महतो की बहादुरी और सूझबूझ से बैंक लूटने से बच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ ही गिरफ्तार बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्टल, बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है.

मंगलवार को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने लूट के बारे में बैंककर्मियों से जानकारी ली. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया की घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. दो को पकड़ लिया गया है. बांकी अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. भागे हुए लुटेरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार इसके लिए छापेमारी कर रही है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *