• May 3, 2024 12:38 pm

“आज भी बेरोजगारी और गरीबी को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता है..”, बोले तेजस्वी यादव

17  सितंबर 2022 | बिहार में महागठबंधन के सत्ता में वापसी के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पुराने वादों को लेकर एक बार भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा हमारी सरकार के लिए बेरोजगारी और गरीबी आज भी प्राथमिकताओं में शामिल है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा की सीएम नीतीश कुमार गरीबों का दर्द महसूस करते हैं. “बिहार वो करके दिखाएगा जो देश के लिए एक मिसाल की तरह होगा, हम देश को एक नया रास्ता दिखाएंगे. हमारी सरकार अगले एक महीने के अंदर गरीब और युवाओं को बंपर संख्या में नौकरियां देने जा रही है. ये संख्या इतनी बड़ी है कि शायद ही इससे पहले किसी ने इतनी बड़े तादाद में नौकरियां दी हो

उन्होंने महागठबंधन की सरकार के प्रति पूर्ण भोरसा जताते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो हालात हैं उसमे बीजेपी विधानसभा में भी अलग-थलग पड़ चुकी है. आज महागठबंधन के दल इतने मजबूत हैं कि विधानसभा में बीजेपी एकलौती विपक्षी पार्टी बची है. सीएम नीतीश कुमार ने बीते कुछ समय जो कठिन निर्णय लिए हैं उन तमाम फैसलों की जरूरत थी. राज्य में बीजेपी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बढ़ावा देने के प्रयासों में जुटी है. बीजेपी चाहती है कि क्षेत्रिय पार्टियों को खत्म कर दिया जाए.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. नीतीश कुमार ने इसे लेकर शनिवार को पटना में एक समीक्षा बैठक भी ली थी. खाली पदों को भरने को लेकर सीएम के निर्देश पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की तो बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधाथा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के बाद अब पुलिस बल की संख्या बढ़ाने व भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी. बिहार के युवाओं को भ्रमित कर 2वर्ष बर्बाद करने वाली BJP के पास नौकरी/रोजगार पर कोई एजेंडा व जवाब नहीं.

खास बात ये है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने लगातार युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार देने की बात की थी. नीतीश कुमार के इस आदेश  को नौकरी देने के वादे से ही जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि नीतीश कुमार ने 15 अगस्त के मौके पर एक भाषण के दौरान राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसके साथ ही 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. इस ऐलान के साथ मुख्यमंत्री ने उस विपक्ष को करारा जवाब देने की कोशिश की है, जो पिछले एक हफ्ते से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लगातार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की उनकी घोषणा पर जवाब मांग रहे थे.

Source:-“इंडिया TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *